सीतापुर-लखीमपुर 2015 मीन पुरवोत्तर रेलवे 99ए क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मंजरी मिली थी, उस वक्त लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी। उन्हे उम्मीद थी कि वो भी ओवर ब्रिज के जरिए जलद ही सीतापुर-लखीमपुर का नॉन स्टॉप सफ़र कर सकेंगे। लेकिन उनका यह ख़्वाब ख़्वाब ही रह गया है। धीरे-धीरे इस पुल को बनते हुए आठ साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक ब्रिज बनकर तैयार नहीं सका, हालांकि ब्रिज के दोनों सिरे कंप्लीट हो चुके हैं। क्रासिंग पर इनका ज्वांट बाकी है। वन विभग से पेड़ों को काटने की अनूमति न मिलने से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, लेकिन इन नये साल जनवरी तक न सिर्फ पुल बनकर तैयार हो जाएगा, बल्कि लोगों का आवागमन भी शुरू हो जाने की पूरी उम्मीद है।