धनतेरस पर शुक्रवार को खूब कारोबार हुआ। बाजार दमका। बर्तन, कार, बाइक, इलेक्ट्राॅनिक व सराफा बाजार मेें दिनभर रौनक रही। ग्राहकों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर रात तक चलता रहा। जिले में करीब सवा अरब का कारोबार हुआ। एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को जहां पहले सामान मिला। वहीं नए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। सीतापुर में 15 करोड़ रुपये का करोबार हुआ। अधिकतर लोगाें की पसंद 100 से 500 रुपये तक के बर्तन रहे। इनकी जमकर बिक्री हुई। कई जगहों पर तो कटोरी, गिलास, थाली खत्म हो गई। वहीं, 32 करोड़ के उपकरण बिके। विक्रम इंटरप्राइजेज ने बताया कि इस बार की धनतेरस पर पिछले सालों की तुलना में अच्छी बिक्री हुई है। करोड़ों के व्यापार से अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, धनतेरस के दिन शादी के लिए आभूषण भी खूब खरीदे गए। इससे बाजार में रौनक दिखी। जिले में करीब 40 करोड़ का कारोबार हुआ है।