Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथि पूर्व में 1 मार्च निर्धारित की गई थी ।जिसे बढ़ाकर बाद में 6 मार्च कर दिया गया था ।लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसानों का पंजीयन बहुत कम हुआ है ।लिहाजा सतना जिले के बाकी किस भी पंजीयन कर सके इसके लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाकर अब 10 मार्च कर दी गई है।
वाहनों की चोरी रोकने तथा वाहनों को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं। 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है। इस संबंध में 5 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर सतना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से स्टेडियम ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 49वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रथम दिवस 7 मार्च की संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर वाद्य वृन्द के वादन से होगा। इसके उपरांत मुंबई की सोनिया परचुरे एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, इंदौर के गौतम काले द्वारा गायन, गाजियाबाद के अजय पी. झा द्वारा मोहन वीणा, गिरीडीह के केड़िया बंधु द्वारा सितार-सरोद की जुगलबंदी और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। संगीत समारोह की द्वितीय संध्या 8 मार्च को मैहर वाद्य वृंद द्वारा वृंद वादन, वाराणसी के विशाल कृष्णा एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा गायन, कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा सितार, दिल्ली की नबनीता चौधरी द्वारा गायन तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संगीत समारोह की तृतीय दिवस और आखिरी संध्या 9 मार्च को मैहर वाद्य वृदं द्वारा वृंद वादन, दिल्ली की अनुप्रिया देवताले द्वारा वायलिन, पंडित हरीश तिवारी द्वारा गायन, कोलकाता के उस्ताद साबिर खां, पंडित सुदीप चट्टोपाध्याय एवं शिराज अली खां द्वारा तबला, बांसुरी और सरोद की तिगलबंदी तथा नई दिल्ली के पंडित नवल किशोर मल्लिक द्वारा धु्रपद गायन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन 6 फरवरी 2024 को जीएनएम कॉलेज धवारी सतना में सुबह 10ः30 बजे से किया जा रहा है। दुबे सर्जिकल हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में सर्जरी के लिये चिन्हित पाये गये बच्चों का ऑपरेशन करने इसी दिन जबलपुर ले जाया जायेगा। शिविर में शामिल होने वाले बच्चों के परिजन अपने साथ बच्चे की 2 रंगीन फोटो साथ लेकर पूरी तैयारी के साथ आयेंगे। इस संबंध में जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9329937065 एवं 8319692363 पर संपर्क किया जा सकता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित सभी पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर , छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर तथा तेलंगाना 30 नवंबर, मिज़ोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव, विलोपन और संशोधन करा सकते हैं।पांच राज्यों में चुनाव के बाद आचार संहिता लागू है अब यहां मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कोई भी कार्यक्रम या आदेश नहीं किया जा सकता। सरकार की ओर से होने वाली नई घोषणाएं भी अब यहां प्रतिबंधित हैं। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। पांचों राज्यों में कुल 679 सीटों पर 16.14 करोड़ वोटर हैं। इन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें मध्यप्रदेश सबसे बड़ा है जहां 5.6 करोड़ वोटर और 230 विधा सीटें हैं। इसके अलावा राजस्थान में 200 सीटें और 5.25 करोड़ वोटर हैं। वहीं कम आबादी वाले राज्यों में तेलंगाना में 3.20 करोड़ वोटर तथा 119 सीटें तथा छत्तीसगढ़ जहां 2.20 करोड़ वोटर हैं और यहां 90 सीटें हैं। वहीं सबसे छोटा राज्य मिजोरम है जहां 8.52 लाख वोटर 40 विधानसभा सीटों पर अपना मतदान करेंगे।