मध्यप्रदेश राज्य के सतना ज़िला से फ़िरोज़ बागी की बातचीत मोबाईल वाणी के माध्यम से अधिवक्ता राजीव खरे से हुई। राजीव बताते है कि एक देश एक चुनाव से ये सहमत है । अगर एक देश एक चुनाव होगा तो जो अलग अलग चुनाव होती है ,मशीनरी उपयोग होती है ,ये सब समस्याएँ कम होगी। चुनाव में पैसे भी बहुत खर्च होता है ,पूरा फाॅर्स एक राज्य जा रहा है,अगर एक साथ चुनाव होगा तो पैसा तो बचेगा ही और समय भी बचेगा। सरकार का यह विचार स्वागतयोग्य है ,इससे जनता को ही लाभ होगा। बहुत लोग निर्णय के पक्ष में होते है और बहुत विपक्ष पर यह निर्णय से लोगों का ही लाभ है और स्कूलों में बच्चों और शिक्षक को होने वाली समस्या कम होगी