Transcript Unavailable.
लाडली बहना योजना की ग्यारहवीं किस्त अगले महीने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाएगी । लाभार्थी महिलाओं को कितना पैसा जारी किया जाएगा सभी जानकारी आपको आगे दी जाएगी , तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बैना योजना के तहत अब तक राज्य की लाभार्थी महिलाओं के बारे में । राज्य के बैंक खाते में दस किश्तों का भुगतान किया जा चुका है । हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने 1 मार्च को लाडली बाहाना योजना की दसवीं किश्त का पैसा हस्तांतरित किया ।
सीधी से भाजपा के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।2018 को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए इससे पहले उन्होंने बीजेपी मध्य प्रदेश संगठन के राज्य महासचिव उपाध्यक्ष और सचिव के रूप में भी काम किया है ।2011 में उन्होंने विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में काम किया ।
Transcript Unavailable.
एक कलम को देखने से एक सीधा कलम दिखाई देता है जिसमें हम अपने विचार व्यक्त करते हैं , हाँ , दोस्तों , कागज के इन पृष्ठों में । कहावत में कहा गया है कि कमर तलवार से अधिक मजबूत होती है , इस बात पर जोर देते हुए कि लिखित शब्द शारीरिक शक्ति से अधिक प्रभावशाली होता है । लॉन संभावित रूप से प्रशासनिक शक्ति और प्रेस की शक्ति को संदर्भित करता है जो स्पष्ट रूप से हिंसा या विद्रोह से अधिक शक्तिशाली और प्रभावी है
अतिथि देवो भव' की भारतीय संस्कृति और परंपरा का निर्वाह करते हुए रेलवे ने एक विदेशी महिला पर्यटक का दिल जीत लिया। सतना में रेलवे के अतिथि सत्कार से जापानी सैलानी इस कदर अभिभूत हुई कि वह अपनी अभिव्यक्ति छिपा नहीं सकी। उसने रेलवे स्टेशन की कमेंट बुक पर अपने विचारों को शब्द देते हुए लिखा' थैंक यू फ्रॉम जापान'। जापानी पर्यटक के इस स्पेशल कमेंट ने रेलवे को गौरवान्वित किया है।दरअसल, जापान से भारत भ्रमण पर आई 22 वर्षीय महिला पर्यटक अयाका को खजुराहो से आ कर सतना रेलवे स्टेशन से जलगांव के लिए ट्रेन पकड़नी थी। उसका रिजिर्वेशन हावड़ा-मुंबई मेल में था। लेकिन जब तक वह स्टेशन पहुंच पाती ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी। ट्रेन छूट जाने से अयाकापर इधर-उधर भटकने लगी। वह डिप्टी स्टेशन मास्टर के कार्यालय पहुंची और उसने अपनी परेशानी बताना शुरू किया। लेकिन अयाका और रेल अफसरों के बीच अयाका की जापानी भाषा बड़ी बाधा बन गई। $7/250 इसके बाद डिप्टी स्टेशन मास्टर ने वाणिज्य प्रबंधक अवध गोपाल को भी बुलाया लेकिन वे भी अयाका की भाषा समझ नहीं पा रहे थे जिसके कारण चाह कर भी रेल अफसर उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आखिर रास्ता तलाश ही लिया गया। गूगल ट्रांसलेटर दोनों के बीच भाषाई सेतु बना और रेल अफसरों ने अयाका की बात को न केवल गूगल ट्रांसलेटर के जरिए समझा बल्कि अपनी बात से उसे अवगत करा कर राहत भी दिलाई।
भाजपा ने मध्य प्रदेश में जिन सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, उनमें गणेश सिंह भी शामिल हैं. उनके समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में भी देख रहे हैं. ब्राह्मण, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और वैश्य समुदाय की बहुलता वाली इस सीट पर भाजपा या कांग्रेस के अलावा कोई अन्य दल आज तक जीत नहीं पाया, लेकिन बसपा ने कुछ चुनावों में भाजपा और कांग्रेस का खेल जरूर बिगाड़ा है.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में जैव उर्वरक एज़ोला के उपयोग के बारे में बता रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
Transcript Unavailable.
मंगलवार को जारी आदेश में प्रधान आरक्षक हशरत अली को मुकुंदपुर चौकी से एसडीओपी कार्यालय अमरपाटन, मैहर से उपेन्द्र तिवारी को अमदरा, लक्ष्मीनारायण कोल को अमरपाटन, राजेन्द्र कुमार शर्मा को ताला से पुलिस लाइन, अशोक सिंह को अमदरा से मैहर, विजय कुमार शर्मा को अमदरा से रामनगर भेजा गया है।