पलटवार भी करता है टाइफाइड...डॉ. अजय मोहन के अनुसार, बुखार बना रहता है, लेकिन कोई बड़ी समस्या न आए तो तीन से चार हफ्तों में बीमारी अपने आप ठीक होने लगती है। जो लोग एंटीबायोटिक्स से ठीक हो जाते हैं, उनमें बीमारी के लौटकर आने की आशंका बनी रहती है। सावधानी न बरती जाए तो एक से दो हफ्ते बेहतर महसूस करने के बाद 10 फीसदी लोगों में बीमारी लौट आती है। अगला लेख अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.myupchar.com/disease/typhoid- fever