मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हूऐ समाजसेवीका करुणा जी

*पन्ना अपडेट :- पन्ना जिले के तीन विधानसभा में पहले राउंड का परिणाम* पन्ना जिले जिले की तीनों विधानसभा में बीजेपी आगे गुनौर से भाजपा के राजेश वर्मा 238 वोटो से आगे पवई के प्रहलाद लोधी 1397 वोट से आगे.पन्ना विधानसभा से भाजपा के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह 314 वोट से आगे, भाजपा 4037, कांग्रेस को 3723 मत मिले पवई से पूर्व मंत्री मुकेश नायक पीछे चल रहे है डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हुई है लिफाफे खोले जा रहे

Transcript Unavailable.

अस्पताल चौराहा जाने के लिए या अस्पताल जाने के लिए अब आपको पावर हाउस चौराहे से बनी सागर होते हुए अस्पताल चौराहा जाना पड़ेगा केवल कल मतगणना उपरांत

जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को मतगणना स्थल वा स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। अधिकारियों से सुचारू रूप से मतगणना कराने वा जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध जरूरी निर्देश भी दिए।

मोबाइल वाणी आपको मध्यप्रदेश के चुनावों से जुड़ी हर जरूरी खबर बताएगा। रुझान और परिणाम सब कुछ।

मतगणना प्रक्रिया के बारे में अभ्यर्थी और गणना एजेंट को दिया प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया के संबंध में आज अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के कला भवन में प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मतगणना प्रक्रिया एवं आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह से जान लें और मतगणना में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रही कार्यवाही में सहयोग करें। इस दौरान अवगत कराया गया कि अभ्यर्थियों के अभिकर्ता अपनी निर्धारित टेबल पर ही बैठेंगे। मतगणना कक्षों में किसी भी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी। रिटर्निंग ऑफिसर को गणना कक्षों में किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर उसकी तलाशी लेने और उसे गणना स्थल से बाहर करने की शक्तियां भी प्राप्त होंगी। मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, लेकिन मतों की गोपनीयता बनाई रखी जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में बोर्ड भी लगाया जाएगा, जिस पर चक्रवार गणना प्रदर्शित होगी। मतगणना स्थल पर बिना किसी वैध प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला एवं खाने-पीने की कोई वस्तु नहीं ले जा सकेगा। आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मीडियाकर्मियों के प्रवेश पत्र के आधार पर मीडियाकर्मियों को भी मोबाइल और स्टैंड का कैमरा गणना कक्षों में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मीडियाकर्मी केवल हाथ का कैमरा ले जा सकते हैं। किसी भी कैमरे में ईवीएम के डिस्प्ले हो रहे रिजल्ट की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करने दी जाएगी। डाक मतपत्र की गणना प्रातः 8 बजे शुरु की जायेगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा कराई जायेगी। गणना की प्रत्येक टेबिल पर गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर बैठेंगे, जबकि उसी कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर की सहायता के लिये डाक मतपत्र और ईवीएम की गणना के लिये एआरओ भी रहेंगे।

सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के लिए लगाई ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्नि महाविद्यालय पन्ना में 3 दिसम्बर को विधानसभावार मतगणना के दौरान टेबुलेशन, ईटीपीबीएस और इनकोर सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी की फीडिंग उपरांत हार्ड कॉपी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराना होगी। पवई विधानसभा की राउण्डवार जानकारी संकलित कर दल प्रभारी को उपलब्ध कराने के लिए छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के सहायक प्राध्यापक सिद्धू सिंह, गुनौर विधानसभा की जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक उद्यानिकी डॉ. आर.पी. सिंह और पन्ना विधानसभा की जानकारी के लिए शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार यादव को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा पवई विधानसभा का दल प्रभारी टेबुलेशन सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे, गुनौर का सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस अखिलेश प्रजापति और पन्ना विधानसभा का दल प्रभारी प्रोग्रामर पीयूष रंजन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। विधानसभावार टेबुलेशन, ईटीपीबीएस और इनकोर सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य के लिए भी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। ईटीपीबीएस एवं इनकोर सॉफ्टवेयर से संबंधित तकनीकी समस्याओं के निदान के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि पवई विधानसभा के लिए जिला प्रबंधक लोकसेवा पंकज शिवहरे, गुनौर के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक सोनी और पन्ना के लिए वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र वैभव सोनी को दायित्व सौंपा गया है। सभी लोकसेवक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे तथा मतगणना दिवस पर सुबह 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित होंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.