हमें स्कूलों में पढ़ाया गया है सौंर मंडल में ग्रह, उपग्रह और तारे किस तरह विद्यामान है। लेकिन ज्योतिष में जो 9 ग्रह रखे जाते है उस में तारे, ग्रह व उपग्रह सभी को एक ही श्रेणी में रखा गया है, यानी ग्रह ही दर्शाया गया है। ज्योतिष सही होगा तो फिर हमें स्कूलों में गलत पढ़ाया गया होगा या फिर स्कूल में सही पढ़ाया गया है तो फिर ज्योतिष गलत है। स्कूलों में वैज्ञानिक तत्थों के आधार सौंर मंडल पढ़ाया गया ऐसे में ज्योतिष में गलत ढंग से ग्रहों का उल्लेख किया गया है। ........ जरा सोचे बीते वर्षों में जिन नए ग्रहों की खोज हुई ज्योतिष में उसे क्यो शामिल नहीं किया गया। ज्योतिष के अनुसार अन्य ग्रह मानव जीवन को प्रभावित कर रहे होंगे तब यह नए ग्रह क्या चुप बैठते होंगे।
Transcript Unavailable.