बड़ी चराई पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर बटियागढ़ बकस्वाहा मार्ग पर बड़ी चराई पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया, जानकारी के अनुसार बाइक सवार महेंद्र लोधी निवासी मोकल मऊ बकस्वाहा की तरफ जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यंहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया,घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है।