कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहले दिन हीरा नीलामी में बिके 83 लाख 51 हजार 806 रूपए कीमत एवं 78.54 कैरेट वजन के 36 हीरे। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया निरीक्षण। कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरा नीलामी शुरू हुई। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज प्रथम नीलामी में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 124.27 कैरेट वजन के कुल 76 हीरों को विक्रय के लिए रखा गया, जिसमें 83 लाख 51 हजार 806 रूपए कीमत एवं 78.54 कैरेट वजन के 36 हीरों का विक्रय किया गया। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहुंचकर हीरा नीलामी प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। बतादे कि उक्त हीरा नीलामी तीन दिनों तक चलेगी जिसमें दूर-दूर से हीरा व्यापारी इन हीरो की नीलामी में शामिल होने के लिए आए हैं।