1. उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी शुरू। 2. पहले दिन रखे गए 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे। 3. आकर्षण का केंद्र बना 14 केरेट 21 सेंट का हीरा। 4. दिल्ली, मुम्बई, गुजरात और सूरत से हीरा व्यपारी हुए शामिल। एंकर :- पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 156 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में आज से शुरू हो गई है जो 23 फरवरी तक चलेगी इस नीलामी मे 286.41 कैरेट के छोटे बड़े उज्ज्वल, मटमैले आदि किस्म के हीरे रखे जाएंगे जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है। वही आज नीलामी के पहले दिन हीरा व्यपारियो के लिए हीरो की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे हीरा व्यपारियो को हीरे दिखाए गए। इसके बाद पहले दिन की नीलामी शुरू हुई जिसमें 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे पहले दिन नीलामी में रखे गए। वही हीरो की नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई राजस्थान आदि स्थानों से हीरा व्यापारी शामिल हुए।