धरमपुर ठेका के कर्मचारियों के द्वारा सिंहपुर पहुंचाई जा रही थी शराब पन्ना, एमपीजेएस न्यूज | ने जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस ने ससे अवैध शराब के जखीरे के साथ एक हित बोलेरो वाहन जप्त कर 2 आरोपियों को गिर गिरफ्तार किया है। प्रकरण के संबंध में प्राप्त गया जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अजयगढ़ उप निरीक्षक बीएल पाण्डेय के द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम सिंहपुर की धान मिल के पास ने पहुंचकर बोलोरो गाड़ी की घेराबंदी कर की तलाशी ली गई जिसमें 5 पेटी अंग्रेजी गोवा नाल जा लक व्हिस्की और 1 पेटी रॉयल स्टैग की शराब पुलिस थाना अजयगढ़ जिला:- पन्ना (म.प्र.) थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (म.प्र.) पाई गई। शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आरोपी अभिषेक उपाध्याय निवासी मझगवां जिला सतना हाल निवासी धरमपुर और लल्लू राम उर्फ रज्जू यादव निवासी ग्राम भारतपुर थाना कालिंजर जिला बांदा हाल निवास धरमपुर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 ( 2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों आरोपी धरमपुर शराब ठेकेदार के कर्मचारी हैं जो ठेके की शराब गांव-गांव पहुंचाने का काम करते हैं। नियम अनुसार दोनों आरोपियों के साथ ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन फिलहाल पुलिस के द्वारा ठेकेदार के नाम प्रकरण दर्ज नहीं किया गया जिससे कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसा कि हर बार अवैध शराब और अवैध रेत के मामले में केवल छोटे कारोबारी या कर्मचारी पर ही कार्रवाई होती है, हर बार बड़े माफियाओं को बचा दिया जाता है, जिससे रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध शराब और अवैध रेत का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।