पन्ना कोतवाली एवं सिविल लाइन चौकी अंतर्गत पन्ना-अजयगढ़ रोड में ग्राम माझा के पास शराब के नशे में धुत्त एक बोलेरो चालक के द्वारा दो बाईकों को एक के बाद एक चक्कर मार दी गई जिसमें दोनों बाइकों में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि दो घायल बेहोशी की हालत में थे समय पर उपचार शुरू होने से घायलों को होश आया एवं प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को रीवा और जबलपुर के लिए रेफर करवा दिया गया। इस प्रकार पन्ना पुलिस के द्वारा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई इसके अलावा हादसे को अंजाम देकर भाग रहे बोलोरो गाड़ी और उसके चालक को घेराबंदी कर दबोच लिया गया और अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।