तेज आवाज और तेज रफ्तार में बाइक चलाकर दहशत फैलाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा 8 के खिलाफ पन्ना पुलिस ने की कार्रवाई हम आप को बता दे की पन्ना नगर में प्रतिदिन शाम के वक्त तेज आवाज और तेज रफ्तार में तीन लोगों को बैठा कर बाइक चलाते हुए नगर में दहशत का माहौल कायम करने वाले नाबालिग बाइकर्स के खिलाफ लगातार मिल रही सूचना एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी एवं एसपी सिंह बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा और सिविल लाइन चौकी प्रभारी शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई और बाइकर्स के द्वारा उत्पाद मचाए जाने के समय पर चिन्हित स्थानों में चेकिंग लगाई गई जैसे ही यह बाइकर्स तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ बाइक चलाते हुए निकले इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इस प्रकार अलग-अलग 8 बकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो तीन लोग बैठकर तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ बाइक चलाकर नगर में दुर्घटना की स्थिति निर्मित करने और दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। थाना प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार की कारवाइयां अब लगातार जारी रहेंगी ताकि नगर में दुर्घटनाओं को रोकने के साथ शांति व्यवस्था भी स्थापित की जा सके। पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा ने क्या कुछ कहा आप भी सुने