ओम साइन राम श्रीवास्तव कंपनी की बस एमपी 15 एम एन 3477 जो इंदौर से रीवा जा रही थी सक्रिय के पास उक्त बस में पहियों के नीचे से तेज धुआ निकलने लगा तथा बस में आग लगने लगी बताया जाता है कि संबंधित बस का चालक शराब के नशे में था उसके द्वारा हैंड ब्रेक लगाने से सड़क तथा टायर के बीच में घर्षण हुआ जिसके चलते आग लगने लगी उक्त घटना को देखकर शुक्रिया हाईवे चौकी प्रभारी संजय जादौन ने बस को रोक कर चालक को समझाइए तथा यात्रियों की जान को सुरक्षित कराया