अजयगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर बोलेरो कार मे अवैध रूप से सप्लाई की जा रही अवैध शराब को ठिकाने तक पहुंचने से पहले घेरा बंदी कर पकड़ लिया, अजयगढ़ थाना पुलिस के प्रभारी टी आई ने पुलिस बल के साथ धर्मपुर क्षेत्र से बोलेरो कार लाई जा रही गोवा शराब की पेटीया सिंहपुर चौराहे में दो आरोपियों सहित जप्त कर ली! अवैध शराब धर्मपुर क्षेत्र से लाई जा रही थी! जिसे अजयगढ थाना पुलिस ने मुकाम तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया! पकड़ी गई शराब की कीमत ₹40000 हजार रुपय बताई जा रही है! अजयगढ़ थाना पुलिस अवैध शराब बोलेरो कार सहित दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैँ! और पुलिस जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां जा रही थी!