जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत अजयगढ़ पन्ना रोड सिंहपुर घाटी दूल्हा देव मोड में रेत से ओवरलोड ट्रक की चक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग पुलिया से नीचे गिर गया कई घंटे तक बेहोश पड़ा रहा राजगीरों की नजर जब पुलिया के नीचे बेहोश पड़े बुजुर्ग पर पड़ी तो उसे अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपचार के बाद बुजुर्ग को होश आया घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अजयगढ़ से मुर्गी खरीद कर सिंगापुर में स्थित अपनी दुकान में बेचने के लिए लेकर जा रहा था तभी सिंह पर घाटी में दूल्हा देव मोड़ के पास रेट से ओवरलोड ट्रक ने चक्कर मार दी जिससे वह बाइक सेहत पुलिया से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया इसके बाद परिचित के राजगीरों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है