जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कालड़ा से लगे ग्राम मेंहा गांव निवासी सियाराम आदिवासी पर जंगल में बकरी चलाते समय खूंखार भालू ने हमला कर दिया बकरी चरक ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक भालू ने चरवाहे का पैर पड़कर नीचे खींच लिया अपनी जान मुश्किल में देखकर चरवाहा भालू से भिड़ गया और उसकी आंखों में प्रहार करने लगा जिससे भालू तिल मिलाकर पीछे की ओर जाता तभी मौका देखकर चौराहा अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ किसी तरह गिरता फिरता सियाराम अपने गांव में नहा पहुंचा जहां सरपंच के द्वारा घायल को चली अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया घायल ने बताया कि अभी तक वन विभाग के द्वारा किसी भी मदद नहीं की गई जबकि नियम अनुसार तत्काल आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए