पुलिस कर्मी की शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा के छात्र नेता के साथ खिरहनी चौकी में हुई धक्का मुक्की, छात्र नेता को मारने दौड़ा पुलिसकर्मी, पुलिसकर्मी की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कोतवाली पहुंचे छात्र, देखें वीडियो किस तरह पुलिस कर्मी कर रहा गुंडई कटनी। जिले जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिन-रात पुलिसकर्मियों को आचरण में सुधार करते हुए थाना व चौकी पहुंचने वाले पीड़ित व्यक्ति से मानवीय व्यवहार करने के निर्देश देते फिर रहे हैं। लेकिन लगता है कि वरिष्ठ अधिकारियों के यह निर्देश पुलिसकर्मियों को रास नहीं आ रहे। आज कुछ इसी तरह से एक पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी से अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर पुलिसकर्मी चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे छात्र नेता से अभद्रता करते हुए उसे मारने दौड़ते दिखाई दे रहा है। यदि इसी तरह पुलिसकर्मी पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे तो फिर न्याय की उम्मीद आखिर पीड़ित लगाएंगे