स्कूल और राशन दुकान में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 10लाख का मशरुका किया जब्त एसपी ने किया खुलासा कटनी पुलिस ने राशन दुकान और शासकीय स्कूल में हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों की हिरासत में लिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 10लाख का मशरूका भी जब्त किया है। मामले का खुलासा करते भी कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि एक स्कूल में 2 बार चोरी करने वाले आरोपी को बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है दरअसल अज्ञात चोरी ने 25 दिसंबर 2023 और 2 फरवरी 2024 को घुघरा शासकीय स्कूल में सेंधमारी करते हुए वहां से कंप्यूटर, बैटरी, प्रिंटर, प्रोजेक्ट सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पर कटनी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380, 107/24 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरूकर दी थी