अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर भू -राजस्व संहिता एवं कॉलोनी विकास नियमों के तहत करें कार्यवाही, कलेक्टर श्री प्रसाद ने कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध कॉलोनियों पर नियमानुसार कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र की अवैध कॉलोनीयों को चिन्हांकित कर भू -राजस्व संहिता एवं शासन के कॉलोनी विकास नियमों के आधार पर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करनें की हिदायत दी गई।