पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गति दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छानिया पुरवा शेर रहूनी मार्ग धर्मपुर से परनिया पूर्व मार्ग हरनामपुर रोड से गडरिया पूर्व मार्ग और घुमानगंज से मोहरी मार्ग तथा जनपद पन्ना अंतर्गत पाठक मुख्य सड़क से जालम सिंह के घर और लक्ष्मीपुर से आम्ही मार्ग तक की स्वीकृति मिली है बताया गया है कि पन्ना विधानसभा के विकास के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह संकल्प थे सड़क निर्माण की स्वीकृति से जनता में हर्ष व्याप्त थे