अजयगढ में पशुपालन विभाग की पशुग्राम की आवंटित 39 एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफियो ने बेचा दिया सरकारी जमीन बेच कर शासन को करोड़ो रुपए का लगया चूना लग गया है अजयगढ नगर परिषद ओर पन्ना रजिस्टार विभाग की भूमिका संदेह के दायरे में देखी जा रही है अजयगढ के कई व्हाइट-कॉलर लोग शामिल बताए जा रहे हैं अधिकारियों के ऊपर निष्पक्ष जांच ना करने का दवाओ मामले को ठंडे बस्ते में लेजाने की कीमत लगाई जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है अब देखना यह होगा कि कब तक इन भू माफिया के ऊपर कारवाई की जाती है