अजयगढ़। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा थोटा द्वारा बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरियों का खुलासा करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं प्रभारी एसडीओपी अजयगढ़ राजेन्द मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना अजयगढ़ में एक टीम का गठन किया गया। फरियादी हसीब खान की मोटर साइकिल होरी होण्डा स्प्लेण्डर एमपी 35 एमई 2570 कीमती 6 फरवरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त मामले में आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ पिल्ला पिता शिवचरन सोनकर निवासी ग्राम तरहटी मोहल्ला कलींजर से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को मोटर साइकिल चोरी करना बताया आरोपी के मेमो. के आधार पर चुराई हुई मोटर साइकिल आरोपी के सह आरोपी बाबू यादव के घर से जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दिनांक फरियादी अमित जड़िया की दुकान से दीवार तोड़कर 2 समर्सियल पम्प एवं दो बंडल तार तथा एक लोहे की पुल्ली अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। विवेचना दौरान आरोपी मुकीम राईन उर्फ फिरदोस उम्र 21 साल निवासी रामलीला मैदान के सामने अजयगढ को दस्तयाब कर पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के मेमो. के आधार पर आरोपी के घर से चुराया हुआ सामान आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त दोनो गिरफ्तार सुदा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीएल पाण्डेय इंचार्ज थाना प्रभारी अजयगढ़, प्र. आर. शंकर प्रताप सिंह, आर. नरेन्द अहिरवार, प्रदीप हरदेनिया सुशील मिश्रा, भूरी सिहं, शिवप्रताप सिंह, अरूण प्रताप सिंह, अश्वनी अनुरागी एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।