भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रभावी संचार एवं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के त्वरित क्रियान्वयन के उद्देश्य से ई-फोन बुक तैयार की जाना है। इसके माध्यम से सभी वरिष्ठ अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी, मतदान दल, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एफएसटी एवं एसएसटी, कन्ट्रोल रूम तथा अपातकालीन संपर्क की ई-बुक तैयार कर उपयोग किया जा सकेगा। इसमें अपडेट मोबाइल नंबर सहित ई-मेल आईडी की जानकारी भी होगी। इसके लिए जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी को आवश्यक दायित्व सौंपा गया है।