पन्ना। जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 286.41 कैरेट छोटे-बड़े कुल 156 नग हीरो की नीलामी 21 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। बोली में रखे जाने वाले हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है। नीलामी में कई ऐसे नायाब हीरे रखे जाएंगे जिनकी बोली एक करोड़ से अधिक पहुंच सकती है। हीरा एवं खनिज अधिकारी रवि पटेन ने बताया कि 11.88, 9.99, 8.01 और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बताया गया है कि हीरा नीलामी दो चरणों में होगी। पहले चरण में हीरों की प्रदर्शनी लगा कर व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे। दूसरे चरण में हीरों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें स्थानीय हीरा व्यापारियों सहित गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के हीरा व्यापारियों के षामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बता दें कि काफी समय बाद हीरों की नीलामी से अच्छा राजस्व प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही हैं। फिलहाल विभाग द्वारा हीरा नीलामों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।