देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तन्हाई ग्राम के पास मधेश्वरा धाम में बसंत पंचमी के दूसरे दिन मेला लगता है जिसमें मेला में बाहर से भी लोग खरीदी करने के लिए आते हैं भारी संख्या में जेब काटते समय लोगों ने पकड़ा जेब कतरों को तो पूछने पर पहले कर बताते रहे की कचनार के हैं फिर बाद में गुनोर और बाद में दमोह बताने लगे सही पता नहीं बताया चोरों ने मेला में मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे साथियों के जब जेब काटे थे तो हमने पकड़ लिया और यह चार लोगों का ग्रोह बताया जा रहा है जिसमें एक को भीड़ ने पकड़ लिया और तीन भाग निकले मौके पर वहीं देवेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर 100 नंबर पहुंची और उसको साथ में ले गई मेल पर जाने वाले लोगों को रहना चाहिए सावधान आगे पता सही पुलिस द्वारा ही लगाया जा सकता है किया है कहां के हैं और क्यों जब काट रहे थे इसका पता आने वाले समय में ही पता चल पाएगा