जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को अप्रेंटिस के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार, 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से शासकीय आईटीआई पन्ना में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा। मेला में 5 कम्पनियों द्वारा 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। यशस्वी टैलेंट अकादमी एवं शिवम इंटरप्राइजेस में 20-20, एलीजा अप टू स्किल्स में 15, मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड में 30 तथा विजाना एम्प्लाॅयबिल स्किल्स में 35 पद पर अप्रेंटिस के लिए चयन किया जाएगा। 16 से 28 वर्ष आयु तथा कक्षा 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष-महिला अभ्यर्थी मेले में शामिल हो सकते हैं। प्रतिमाह 10 से 15 हजार रूपए तक स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं भी चयनित युवाओं को मिलेंगी। आईटीआई के प्राचार्य द्वारा सभी इच्छुक आवेदकों को मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है। अप्रेंटिसशिप नियमों व कम्पनियों के शर्तों के अनुसार अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती की जाएगी। मेला में प्रतिभागिता के लिए यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।