अजयगढ़। पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में मंदिर से भगवान के दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग सोहन लाल सोनी को बेलगाम ट्राला ने कुचल दिया जिससे बुजुर्ग का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्राला जप्त कर लिया है। घटना अजयगढ़ थाना अंतर्गत माधवगंज के पास की बताई जा रही है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग सड़क किनारे पैदल चल रहा था। तभी सड़क से गुजर रहे एक के बाद एक कई ट्राला में से एक ट्राला ने उसे पहले पीटे से टक्कर कर दी और फिर पिछला पहिया भी चढ़ गया, जिससे घायल बुजुर्ग सड़क में गिर गया। लोगों के द्वारा तत्काल घायल को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है।