आज सचिव संगठन के सभी साथियों द्वारा पुराना पन्ना स्थित पूर्व सचिव स्वर्गीय रामॵतर कोंदर की धर्म पत्नी को आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को सभी साथियों द्वारा सहयोग राशि इकट्ठा कर प्रदान की गईं।और सचिव संगठन द्वारा भविष्य मे भी सहयोग करने का अस्वासन दिया गया। जिससे परिवार का भरण पोषण ठीक से हो सके और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी कर सके सचिव संगठन के इस उपकार से समाज की प्रतिष्ठित लोगों द्वारा इस पहल की तारीफ की जा रही है