लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट स्थित ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट वेयरहाउस को राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बंद कर सील किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी वेयरहाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं और प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता भी उपस्थित थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत 29 जनवरी से 13 फरवरी तक वेयरहाउस मंे ईव्हीएम की फस्र्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) और माॅकपोल की प्रक्रिया संपादित की गई। एफएलसी और माॅकपोल भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था।