कलेक्ट्रेट स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस में 29 जनवरी से 13 फरवरी तक ईव्हीएम की एफएलसी प्रक्रिया संपादित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतिम दिवस सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एफएलसी की गई मशीनों में माॅकपोल की कार्यवाही भी सम्पन्न हुई। इस मौके पर ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में भी उपस्थितजनों को अवगत कराया गया तथा आगामी दिनों में संपादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। एफएलसी एवं माॅकपोल की कार्यवाही उपरांत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे बुधवार, 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे वेयरहाउस बंद किया जाएगा। इस दौरान भी सभी पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।