कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने मंगलवार को वन विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुददों पर चर्चा की। इस दौरान अवैध शिकार की रोकथाम, वन क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत लाइनों से वन्य प्राणियों के शिकार की रोकथाम तथा लाइनों के रखरखाव व सुधार की कार्यवाही सहित वन क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और अवैध अतिक्रमण की रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी व सुझाव प्राप्त किए गए। उन्होंने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं गर्वित गंगवार, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी उपस्थित थीं।