नेशनल हाइवे-39 अंतर्गत मडला के पास बाइकसवार पति,पत्नी और दो बच्चों को यात्री बस ने मारी जोरदार टक्कर
नेशनल हाइवे-39 पन्ना छतरपुर मार्ग अंतर्गत मडला के पास एक तेज रफ्तार बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार पति, पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए घटना में एक बच्चे के गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी अहिरवार उम्र 36 वर्ष निवासी खजुराहो अपनी पत्नी लाड़ कुँवर उम्र 32 वर्ष और दोनों बच्चो सचिन अहिरवार उम्र 4 वर्ष और जतिन अहिरवार उम्र 3 वर्ष के साथ बाइक से हरसा बांगोहा जा रहे थे तभी मडला के पास उन्हें एक यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे सभी बीच सड़क में गिरकर घायल हो गए किसी तरह डायल हंड्रेड की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है वही घटना के बाद पुलिस ने उक्त बस को जप्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है