पन्ना अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के तत्वाधान में एवं जिला अध्यक्ष राम भगत कुशवाहा के नेतृत्व में 30 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू करने। जातिगत जनगणना करवा कर ओबीसी को 51% आरक्षण अनुसूची 9 में शामिल करने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने। जनगणना नहीं होने तक 2011 में हुई जातिगत जनगणना के आंकड़े प्रस्तुत करने। पंचायती राज एवं नगरी निकायों में पिछड़ा वर्ग को आधिकारिक 51% प्रतिनिधित्व देने। केंद्र और राज्य स्तर पर मंडल आयोग को पूर्णतः लागू करने। राज्य स्तर पर महाजन आयोग को पूर्णत लागू करने। शासकीय विभागों के किये जा रहे निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने। पवई ब्लॉक को अलग जिला घोषित करने सहित 30 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अति शीघ्र विचार करने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राम भगत कुशवाहा के साथ नत्थू सिंह यादव, एडवोकेट, शैलेश विश्वकर्मा, एडवोकेट संगीता पटेल, एडवोकेट सोनेलाल प्रजापति सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल रहे।