पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाएं की गई थी वह पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। पांच-पांच महीने तक मानदेय नहीं मिल रहा। सैकड़ों अतिथि षिक्षकों को काम से निकाल दिया गया है। कई अतिथि षिक्षकों के परिवार दानेदाने को मोहताज हो चुके हैं। आए दिन आवेदन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पन्ना जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसे एसडीएम के द्वारा प्राप्त किया गया। अतिथि शिक्षकों के द्वारा निकाले गए अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्त पदों पर समायोजन। 1 वर्ष का अनुबंध। प्रतिमाह मानदेय भुगतान। पोर्टल को शीघ्र खोले जाने। पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करने और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25 से बढ़कर घोषणा अनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई गई है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रजनेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल रहे।