पंन्ना जिले में लगातार चोरों के हौसले बुलंद है जिले में आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है बीते दिनों 02 फरवरी की रात को किसान का नया ट्रेक्टर ट्राली ग्राम घटारी अमानगंज से चोरों ने पार कर दिया फरियादी किसान हाकिम सिंह राजपूत निवासी करहिया बताते है कि खेती का काम करते है और काम के बाद ट्रेक्टर अपने जीजा के घर घटारी में रख दिया था वहिं रात 2 बजे करीब ट्रेक्टर को चोरों ने ट्राली सहित पर कर दिया अमानगंज थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की पर ट्रेक्टर ट्राली नीले रंग की जिसका नंबर mp 35 za 5309 है अभी तक कोई पता नही चला पुलिस से निवेदन करते हुए कहा है कि जमीन बेचकर ट्रेक्टर खरीदा आजीविका का साधन था कृपया करके चोर पकड़कर ट्रेक्टर दिलाने की अपील की है