युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी की पत्नी ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने मारपीट करने और जान से मरने का प्रयास करने का मामला पन्ना कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है जो आज पूरे दिन सुर्खियों में बना रहा वहीं मामला सामने आने के बाद युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन्हें फ़साने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही भी की जा रही है। बतादें की युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पत्नी ने कोतवाली पन्ना में शिकायत की थी कि 8 जून 2022 को युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के साथ उनकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही पति आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा और विरोध करने पर मारपीट करता था कई बार इसकी शिकायत भी माता-पिता से की गई लेकिन मामले में कोई सुधार नहीं हुआ तभी 11 फरवरी को सुबह वह आया और आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा मना किया तो मारपीट शुरू कर दी इसके बाद वह चले गए और दोपहर में एकाएक घर पहुंचे और हाथ में प्लास्टिक की एक बोतल थी उसमें पेट्रोल था जिससे उस पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी किसी तरह वह जान बचाकर भागी। पत्नी की उक्त शिकायत पर पन्ना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोप पूरे तरीके से फर्जी हैं राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन पर मामला दर्ज करवाया गया है साथ ही उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।