पन्ना। नगर में पुराना पावर हाउस से रानीबाग रोड स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बताया गया है कि यह सड़क नगर के तीन वार्डों को नेशनल हाईवे 39 से जोड़ती है। जो लोक निर्माण विभाग से नगर पालिका के द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित करवाई गई थी, लेकिन उसके बाद कोई निर्माण नहीं करवाया गया जिससे अब ना ही इसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा और ना ही नगर पालिका के द्वारा जिससे तीन वार्डो के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से जल भराव के कारण हमेशा परेशानी होती है। इस मार्ग में दो मैरिज गार्डन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बीआरसी कार्यालय, लगभग तीन छात्रावास, दो शासकीय विद्यालय और एक प्राइवेट विद्यालय पड़ता है। ऐसे में सैकड़ो बच्चों को परेशानियां उठानी पड़ती है। इसके साथ ही यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।