पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने 11 फरवरी 2024 को अजयगढ़ धरमपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया जहां लोगों ने जगह-जगह पुष्प माला, पुष्प वर्षा, षाॅल श्रीफल, तुलादान आदि से स्वागत किया श्री अहिरवार ने खास कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बस्तियों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। 11 फरवरी को छतरपुर जिले से निकल कर सबसे पहले वह पन्ना जिले के विष्व प्रसिद्ध पर्यटन ग्राम मड़ला पहुंचे जहां अहिरवार समाज के लोगों ने उनका पुष्पमाला से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद लगभग 12 बजे ग्राम सब्दुआ पहुंच कर सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए और लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जाने। 12ः30 बजे देवरा भापतपुर में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। 1 बजे ग्राम पड़रहा में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन उपरांत सुल्पाहार कर रवाना हुए। 1ः30 बजे ग्राम निमहा में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए जहां लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा सामाजिक एकता भाईचारा का संदेश दिया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने की बात कही।