जिले में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है कहीं सड़कों में गढ्ढों और साइड शोल्डर नहीं होने से हादसे हो रहे हैं तो कहीं तेज रफ्तार बेलगाम वाहनों की वजह से भी हादसे हो रहे हैं पन्ना नगर के नेशनल हाईवे 39 में रानी बाग मोहन निवास चौक के पास बीच सड़क का साइड शोल्डर धसने के बाद अब सड़क धसनी भी शुरू हो गई है बताया गया है कि यहां बारिश के दौरान रेन कट के बाद साइड शोल्डर पूरी तरह से बह गया है और सड़क भी धस गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसका कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है