छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपीएस परमार के निर्देशन में महाविद्यालय के इको-क्लब के द्वारा तालाबों की स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान के तहत निरपत सागर तालाब पन्ना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल के प्रयोजन में मिशन लाइफ के अंतर्गत महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल व उनकी टीम के सदस्य डॉ. गुलाबधर ने किया। छात्र-छात्राओं ने तालाब के घाटों पर साबुन, शैंपू तथा निरमा आदि के पाउच, प्लास्टिक व कांच की बोतलें, पॉलिथीन व विवाह तथा पूजा आदि के पश्चात तालाब में फेंकी गई पूजन सामग्री, फूल, माला, पत्ती, अधजली अगरबत्ती, कपड़े आदि को एकत्र करके तसलों में भरकर तालाब से बाहर एक गड्ढे में डाला। वॉलंटियर्स ने तालाब में स्नान करते हुए पाए गए व्यक्तियों को समझाया कि तालाब से पानी लेकर उसके किनारे से दूर नहाएं, जिससे नहाने का साबुन, निरमा इत्यादि तालाब में न जा सकें, क्योंकि इससे जलीय पौधों विशेषकर शैवालों की वृद्धि होती है। वॉलंटियर्स ने स्वच्छता के नारों के साथ रैली भी निकाली। इस दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कर पीने वाले पानी के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया की जानकारी भी संबंधित विशेषज्ञों से प्राप्त की।