कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बसुधा की महिला से इमलाज उप स्वास्थ केंद्र में हितग्राही से पैसे मांगे है ऐसा महिला ने आरोप लगाए है। बता दें यह मामला कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वसुधा का है जहां बसूधा निवाशी हितग्राही महिला से इलमाज उप स्वास्थ केंद्र की एक स्वास्थ कर्मी ने डिलेवरी कराने के पैसे मांगे है ऐसा हितग्राही महिला ने आरोप लगाया है