रोज़गार सहायक संघ के जिला - अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ को रोजगार सहायको की समस्याओं से अवगत कराया रोज़गार सहायक संघ के जिला - अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर रोज़गार सहायको की समस्याओं से अवगत कराया लिहाज़ा जैसे ही रोज़गार सहायको के उत्पीड़न की बात जिला - अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के कानों तक पहुंची तो हुंकार भरते हुए जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच गए और रोज़गार सहायको को कह दिया कि चिंता ना करे पूरे जिले के रोज़गार सहायको की कमान मेरे ऊपर हैं तो में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा मेरे ऊपर विश्वास करते हुएं यह कमान मेरे को संभालने का मौका मिला हैं तो मेरी भी जिम्मेदारी हैं कि रोजगार सहायको को मेरा संरक्षण प्राप्त हो