राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के ईपीडीपी सभा कक्ष में मीडिया एडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वीएस उपाध्याय एवं मलेरिया अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया गया कि पन्ना जिले में 10 फरवरी से 22 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वॉलंटियर्स के द्वारा दवा वितरण करवा कर सेवन करवाया जाएगा। प्रथम तीन दिन तक स्कूल कॉलेज आश्रम इत्यादि में सामूहिक सभा का सेवन करवाया जाएगा, इसके बाद घर-घर पहुंचकर दवा का सेवन करवाया जाएगा, अधिकारियों के द्वारा फाइलेरिया के लक्षण जांच और उपचार के संबंध में भी बताया गया। इसके अलावा फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।