भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया किआगामी लोकसभा चुनाव देश के विकास के साथ-साथ देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव है। हमें अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संगठनात्मक कार्यों से बूथ को और मजबूती प्रदान करना है। जो बूथ विधानसभा चुनाव में हम जीते हैं वहां 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ हारे हुए बूथों को जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। बूथ कार्यकर्ता पार्टी की बहुत महत्वपूर्ण इकाई होती है। बूथ की जीत ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाएगी। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अपना-अपना बूथ जीतने के लिए समाज के अलग-अलग वर्गों, प्रबुद्ध लोगों, अलग-अलग व्यवसाय के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने टीकमगढ़ जिला भाजपा कार्यालय एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की बैठक को पन्ना में संबोधित करते हुए कही। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।