गोटन की भूमि पर अवैध कब्जा गौठान की जगह से अवैध शराब की दुकान अलग कर पाने में प्रशासन नाकाम कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत खमतरा के सरपंच किशन लाल पटेल द्वारा बताया गया कि विगत 10 से 15 वर्षों से गौठान की भूमि पर अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है तत्समसंबंध में विगत लंबे समय से राजस्व प्रशासन को अतिक्रमण धारीयो से गौठान की भूमि सुरक्षित करने आवेदन दिए गए हैं जिस पर बार-बार आश्वासन मिले की शीघ्र ही गौठान की भूमि को अतिक्रमण से सुरक्षित कर दिया जाएगा किंतु आज दिनांक तक यह भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सकी सरपंच द्वारा यह भी बताया गया कि गौठान की भूमि सुरक्षित नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा चिंता की बात यह है