आपसी विवाद में युवक पर किया चाकू से हमला, युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम हिरवारा में आपसी विवाद में युवक पर चाकूँ से हमला करने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार ललित दाहिया घर के सामने बैठा था उसे समय मनीष यादव वहा पहुंचा किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया मनीष यादव ने चाकूँ से ललित के ऊपर हंमला कर दिया. युवक को उसके परिजनो ने आनन फानन में जिला अस्पताल लाया जहाँ उसका इलाज जारी है.वही आरोपी मनीष यादव को NKJ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है