आज दिनांक 06 फरवरी 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया के अथक प्रयासों से संस्था द्वारा बच्चों को निःशुल्क कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के लगभग 900 विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत वर्ष के विशाल एयर कंडीशन डोम में कई शो के माध्यम से तारामंडल एवम अन्य खगोलीय रहस्यों को 3 D लाइव शो में दिखाया गया। अंतरिक्ष एवं ब्रह्माण्ड हमेशा से मानव के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय रहा है। चंद्रयान 3 की सफलता ने स्पेस साइंस में रुझान को एक नया आयाम दिया है , इन्हीं उत्सुकताओं का उत्तर देने के लिए O2 प्लेनेटेरियम 3D, 360 डिग्री स्पेस साइंस शोज़ के माध्यम से कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किए गए, जिसमे अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभव को साझा किया गया।