ग्राम जमुनिहाई मुटवा के बीच बाइक के सामने अचानक भैंस आने की वजह से भैंस को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होने पर बाइक सवार सड़क में गिर गए जिससे प्रभु दयाल उम्र 49 वर्ष निवासी रानीगंज पुरवा घायल हो गए हैं। घायल को राहगीरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। बताया गया है कि प्रभु दयाल अपने एक बुजुर्ग साथी के साथ रास्ते से जा रहे थे तभी अचानक सड़क में भैंस आ गई। इस घटना में प्रभु दयाल के एक हाथ में गंभीर चोट है और पसलियों में भी चोट बताई जा रही है। जिसका चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। दूसरा साथी पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है।